बांदा के देहात कोतवाली क्षेत्र के गुरेह गांव के पास गुरुवार की दोपहर एक कार ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक में बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल अवस्था मे महिला को जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने इसे कानपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। जहां कानपुर ले जाते समय गुरुवार की देर शाम महिला की मौत हो गई।