जिले में बीते चौबीस घंटों में 37.4 एमएम औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिसमें तहसील आगर में 22 एमएम, बड़ौद में 63 एमएम, सुसनेर में 51 एमएम, नलखेड़ा में 37 एमएम एवं सोयतकलां में 14 एमएम वर्षा शामिल है। जिले में इस वर्ष मानसून अवधि में 680.3 एमएम औसत वर्षा हो चुकी है।