जिला मुख्यालय में स्थित जिला चिकित्सालय के प्रसूति विभाग में एक प्रसूता महिला की लापरवाही से मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। पति एवं परिवार के अन्य सदस्यों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया, जिसका वीडियो मंगलवार की सुबह 10 बजे लगभग सामने आया है। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बूझकर मामले को शांत कराया है।