देशनोक मे दो दिनों से जमकर हुई बरसात से जहां एक ओर किसानों के चेहरे खिल उठे वहीं दूसरी ओर देशनोक प्रमुख सड़क फिर पानी का दरिया बन गया।हॉस्पिटल, स्कूल ,नगरपालिका के प्रवेश द्वार डूब गए हैं।सड़क पर स्थित कई दुकानें भी जलमग्न हो गई है।पिछले चार वर्षों से हरबार बरसात के मौसम ऐसे ही हालात बनते है।नगरपालिका प्रशासन इस नासूर बन चुकी कीचड़ समस्या का समाधान नहीं हुआ।