जैन धर्म के पावन पर्यूषण पर्व के अवसर पर सोमवार शाम करीब 4 बजे कस्बे में श्रद्धा और भक्ति से परिपूर्ण माहौल देखने को मिला। जैन धर्मावलंबियों ने बड़े उत्साह और उमंग के साथ पालकी जी की शोभा यात्रा निकाली। शोभा यात्रा में भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा को पालकी में विराजमान कर पूरे नगर में भव्य जुलूस निकाला गया।