नगरवासियों के लिए राहत और उत्साह भरी खबर सामने आई है। आदर्शनगर पालिका परिषद बलरामपुर ने नगर विकास के लिए कई महत्वूर्ण परियोजनाओं को स्वीकृति दिलाई है। सोमवार को नगर पालिका सभागार में नगरपालिका अध्यक्ष डॉ. धीरेन्द्र प्रताप सिंह ‘धीरू’ ने प्रेस वार्ता कर बताया कि इन परियोजनाओं पर शीघ्र ही कार्य शुरू होगा, जिससे नगर का स्वरूप पूरी तरह बदलने की उम्मीद है।