सीहोर: जिले के ग्राम बिजोरा में किसानों का प्रदर्शन रैली निकाल कर किया प्रदर्शन हाथों में खराब फसल लेकर की नारेबाजी।जिले के ग्राम बिजोरा में किसानों का प्रदर्शन देखने को मिला है। जहां किसानों ने फसल बीमा और मुआवजे की मांग को लेकर रैली निकाली हाथों में खराब फसल लेकर नारेबाजी की ताली और थाली बजाई इस दौरान आसपास के ग्राम के किसान भी मौजूद रहे।