विभिन्न थानों की संयुक्त पुलिस टीम ने आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी, मऊ और गाजीपुर जिलों में चर्चित हत्याओं, गैंगस्टर, एससीएसटी एक्ट इत्यादि के कई मामलों में दर्ज कुल 43 मुकदमों में वांछित पूर्वांचल के चर्चित पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसके साथ ही संजय यादव के अपहरण की चर्चाओं पर विराम लग गया।