विकासखंड रामपुर मथुरा के ग्राम पंचायत समदा में स्थित गौ आश्रय स्थल में कार्य करने वाले केयरटेकर्स का एक साल से अधिक समय का वेतन नहीं मिला। वेतन न मिलने से उनके घर क्या खर्चा भी चलना दुर्लभ हो गया है। उनका कहना है कई बार जो भी अधिकारी आए हैं, उनसे मैं वेतन के लिए कहा लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। खंड विकास अधिकारी ने वेतन जल्द दिलाने का दिया आश्वासन।