राजनगर थाना क्षेत्र के ग्राम परा के रहने वाले गिरधारी पाल के 10 साल के वर्ष नरेंद्र पाल ने स्कूल में खेलते समय 10 रुपये का सिक्का निगल लिया जो उसकी आहार नली में जाकर फस गया, उसके परिजन बच्चे को जिला अस्पताल लेकर जहाँ पर जिला अस्पताल में डॉक्टर ने 10 रुपये का सिक्का बच्चे के गले से आज 6 सितम्बर दोपहर 2:00 बजे डॉक्टर ने यह सिक्का जिला अस्पताल में निकाला है।