बेलागंज प्रखंड क्षेत्र के ढिबरीपर गांव में विधायक पुत्र रॉकी यादव ने मंगलवार के रात करीब 7:00 बजे नाला का निर्माण कार्य को लेकर पूजा कराया और नारियल फोड़कर शुरू कराया। विधायक पुत्र रॉकी यादव ने जहानाबाद के सांसद सह बेलागंज के पूर्व विधायक सुरेंद्र यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि यहां 34 सालों तक लोगों का सिर्फ वोट लेकर ठगने का काम किया।