मंगलवार की रात से लगातार हों रहीं मूसलाधार बारिश के बाद बुधवार को हिलसा नगर परिषद क्षेत्र के बिहारी रोड , सूर्य मंदिर तालाब परिसर , हिलसा सिविल से पश्चिम राममूर्तिनगर की गली समेत शहर के मुख्य सड़कों से लेकर गलियों एवं कई इलकों में दुकानों एवं घर में पानी घुस चुका है। जिससे जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना