सहतवार कस्बा क्षेत्र के वार्ड नंबर 06 निवासी संतोष सोनी (40 वर्ष), पुत्र स्व. शिव शंकर सोनी की रविवार दोपहर करीब 2 बजे आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, संतोष किसी कार्यवश गांव से बाहर गया था, तभी अचानक मौसम ने करवट ली और तेज बारिश के साथ बिजली चमकने लगी। इसी दौरान एक जोरदार बिजली सीधे उस पर गिर पड़ी।