थाना महाराजगंज तराई अंतर्गत ग्राम लक्ष्मणपुर रजवापुर की महिला सुनीता देवी अपनी 5 वर्षीय पुत्री तथा एक वर्षीय पुत्र के साथ अकारण लापता हो गई है लापता महिला के पति भुर्रे मौर्या तथा पिता निब्बर ने बताया कि मंगलवार सुबह नौ बजे सुनीता देवी अपने दोनों नाबालिक बच्चो को बुखार से पीड़ित होने का कारण बताकर परसपुर चौराहे पर दवा कराने गई थी। तब से अभी तक वापस नही लौटी।