रामनगर मे टेड़ा गांव मे एक गौशाला मे आग लग गई आग लगने कि सूचना ग्रामीणों द्वारा फायर स्टेशन मे दी गई थी, सूचना मिलने पर फायर कर्मियों कि टीम मौके पहुंची देखा तो आग लगने से गौशाला जल रही थी, फायर निरिक्षक ने दिन गुरुवार को 11 बजे बताया फायर कर्मियों ने हौज पाइपों की सहायता से आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया आग लगने से कोई भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।