सिटी कोतवाली मैंहर अंतर्गत रविवार की रात्रि मा शारदा मंदिर के नजदीक स्थित महाराजा नगर में बक्से में शव मिलने की खबर सुन क्षेत्र में फैली सनसनी।खबर लगते ही थाना प्रभारी दल बल के साथ पहुचे मौके पर और मामले की विवेचना में जुटे।बताया गया है कि व्हाट्सएप में खबर चलने के उपरांत पुलिस को मिली खबर।