शनिवार लगभग 3:00 बजे पूर्व सैनिक संगठन पिथौरागढ़ ने देश में पहली बार किसी जनपद के सैन्य इतिहास को डिजिटल रूप में प्रस्तुत करते हुए अपनी वेबसाइट psspth.in का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर गौतम पठानिया (कमांडर 119 इन्फेंट्री ब्रिगेड) ने पोर्टल का उद्घाटन कर इसे देशभर के लिए मिसाल बताया।