मंगलवार को शाम तकरीबन 7:00 बजे तोरवा पुलिस की कार्रवाई तोरवा थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल की डिक्की से 2.5 लाख रुपए चोरी करने वाले आरोपी सुंदरलाल धीवर (35), निवासी कोसमंदा, थाना चांपा, जांजगीर-चांपा को गिरफ्तार किया। आरोपी से 1,90,500 रुपए बरामद हुए। उसने रकम का कुछ हिस्सा जुए में हारने और खर्च करने की बात स्वीकार की। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।