बदलापुर तहसील क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नाबालिक को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है. नाबालिक के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी 15 वर्षीय बेटी को आसपुर देवसरा के रहने वाले एक युवक ने बहला भुसला कर भगा ले गया. पुलिस ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है.