खरगोन में कुत्ता गुमने के मामले में पुलिस आरक्षक राहुल चौहान की आरआई सौरभ कुशवाहा की कथित पिटाई मामले में आदिवासी प्रतिनिधियों का लगभग 30 घंटे चला धरना आंदोलन चला। प्रशासन ने प्रतिनिधियों को आरक्षक की मेडिकल जांच व पत्नी कथन दर्ज कर कार्रवाई के आश्वासन पर देर रात 2:00 बजे आंदोलन स्थगित किया गया।