तेजा दशमी के अवसर पर बेगू नगर के मुख्य मार्गो से मंगलवार दोपहर एक बजे तेजाजी महाराज की झड़ी निकाली गई। बेगू नगर के राजबाग में स्थित तेजाजी महाराज के मंदिर पर आकर्षक विद्युत सज्जा कर फूलों से सजाया गया। छिपा पुलिया के पास स्थित मंदिर से नगर के मुख्यमार्गो से तेजाजी महाराज की झड़ी निकाली गई। तेजाजी की झड़ी का नगरवासियों के द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।