चाईबासा।तांतनगर प्रखंड के बिंगबुरु भूतासाई गांव में बुधवार 6 बजे शाम को खेत के पास पेड़ के नीचे बैठे चार युवकों पर अचानक आकाशी बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। जबकि तीन हो गए मृतक की पहचान 20 वर्षीय दीपक मुड़िया के रूप में हुई है, जबकि घायलों में सरवन,राईबर और सीताराम सवैया शामिल है, दो का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि एक को रांची रिम्स रेफर किया