समस्तीपुर/खानपुर प्रखंड अंतर्गत खतुआहा मोड स्थित दीपक होगा प्रांगण में होंडा के दो चक्के गाड़ियों का आज स्थानीय विधायक अशोक कुमार मुन्ना, बीजेपी जिला अध्यक्ष नीलम सहनी, जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह ने दीप प्रज्वलित कर बाईक की लॉन्चिंग की,जिसमें साइन 100 डीएक्स व सीबी 125 होर्नेट बाइक शामिल है,लोगों को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक अशोक कुमार मुन्ना ने कहा कि