बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों की घोषणा के साथ ही पूरे राज्य में आचार संहिता लागू हो गई है। इसी बीच जमुई से भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह एक अलग अंदाज में नजर आईं। वह सोमवार की रात सड़क किनारे एक दुकान पर अपने समर्थकों के साथ चाट खाते और मुस्कुराते दिखीं। जिसकी चर्चा लोगों के बीच हो रही है। इसका वीडियो मंगलवार की सुबह 9:00 बजे सामने आई है।