गणेश चतुर्थी के समापन के अवसर पर फरसगांव नगर में शनिवार को श्रद्धालुओं ने बड़े धूमधाम और भक्तिभाव के साथ गणपति बप्पा को विदाई दी।दोपहर 2 बजे से विसर्जन प्रारंभ किया गया जो शाम 7 बजे तक चलता रहा।अस्पताल मैदान,गांधी चौक,ब्लॉक कॉलोनी,CTO कॉलोनी,रावणभाटा,हाई स्कूल पारा के गणेश समितियो ने बड़े ही उत्साह के साथ DJ और धूमाल में नचाते गाते तालाब में विसर्जन किया गया