परैया बाजार सहित ग्रामीण इलाके में NDA घोषित बिहार बंद का व्यापक असर देखा गया। गुरुवार सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक NDA नेता कार्यकर्ताओं ने सडक पर उतर कर पीएम की माँ को गाली देने के विरोध में प्रदर्शन किया। जहां विपक्षी दलों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। गया रफीगंज मुख्य सडक में आवागमन बंद रहा। 12 बजे के बाद बंद समाप्त हुआ और वाहनों का आवागमन सुचारु हुआ।