उपमंडल फतेहपुर क़ी दस महिलाओं और लड़कियों को आँगनबाड़ी में नौकरी मिली है. इसी बिषय पर शुक्रवार शाम करीब 6 बजे जानकारी देते हुए सीडीपीओ अरविन्द गुलेरिया ने बताया बीते दिन दस आंगनबाड़ी केंद्रों पर चल रहे खाली पदों को भरने लिए इंटरव्यू आयोजित किया गया था बताया नियुक्त हुई अभ्यार्थिओ को 5 दिन के भीतर अपने असली प्रमाण पत्रों के साथ पहुंचने को कहा गया है.