कोन थाना क्षेत्र के गिधिया गांव में सर्पदंश से एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 40 वर्षीय विनोद गोंड पुत्र भीम सिंह निवासी गिद्धिया थाना कोन को मंगलवार की शाम 5 बजे घर के बगल के खेत में झाड़ियों की सफाई करते समय विषैले सर्प ने डस लिया। जिनकी मंगलवार की रात्रि लगभग 10 बजे मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।