जेएमएम कार्यालय में मंगलवार शाम करीब पांच बजे जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि अपराधी सूर्या हांसदा की तुलना दिवंगत शिबू सोरेन से करना दुखद है। उन्होंने कहा कि हाल ही में एक अपराधी सूर्या हांसदा के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने के बाद बीजेपी राज्य का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रही है, जो बेहद चिंता का विषय है।