मामला बोडला थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सूकवा पारा का है। जहां शुक्रवार की शाम 06 बजे के करीब बोडला थाना से मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार को सूकवा पारा निवासी गोपाल तिलकवार ने बोडला थाना में शिकायत किया उसके किराने की दुकान से अज्ञात चोर ने 02 हजार रु नकदी रकम और कुछ अन्य समान चोरी कर लिया है।जिसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर चोर की तलाश की जा रही है।