नंदानगर के बैंड बाजार के ऊपर जमीन की दरारें बढ़ती जा रही।सोमवार 11 बजे मिली जानकारी के अनुसार तीन और भवन ध्वस्त हो गए हैं। प्रशासन की ओर से पहले ही सुरक्षित स्थानों पर भेजा था। पांच अन्य भवन कभी भी जमींदोज हो सकते हैं। इन भवनों के पीछे भारी मात्रा में मलबा एकत्रित हो गया है।प्रशासन की ओर से बाजार की 30 दुकान और 19 भवनों को खाली करवा दिया गया है।