सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर राजवाड़ा परिसर में 108 अखंड सुंदरकांड पाठ का शुभारंभ गुरुवार को शुभ मुहूर्त में पडित निरंजन जोशी द्वारा गणपति, वरुण देवता, राम दरबार, मां अन्नपूर्णा की पूजा के बाद आरती कर अखंड 108 सुंदरकांड का पाठ प्रारंभ हुआ। पंडित मनोज शर्मा ने सभी भक्तों से निवेदन किया है कि अखंड 108 सुंदरकांड पाठ अनुष्ठान बार-बार नहीं होता है।