हाजीपुर सदर अस्पताल MCH भवन के पास नाली में एक बच्चा गिर गया। इसके बाद अफरा तफरी का माहौल बन गया। घटना शुक्रवार के दोपहर लगभग 2:30 की है। एक व्यक्ति ने बताया अस्पताल में नाला पर स्लैब नहीं होने के कारण बच्चा नाले में गिर गया, जिसके बाद लोगों ने बच्चा को नाले से बाहर निकाला। बच्चा को नाले से निकलने में अगर देर होती तो बड़ी हादसा हो सकती थी।