खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न गांवों में रात्रि के समय आसमान में उड़ते दहशत के ड्रोन ने ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बताते चलें कि ग्रामीण रात भर जाग कर हाथों में लाठी डंडा लेकर गांव के कोने पर दे रहे पहरा। वहीं खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के तामेश्वर नाथ,बनपुरवा,गिरधरपुर,गोसाईपुर,गिठनी गांव के लोगों ने शनिवार की रात्रि 9:00 बजे दी जानकारी।