हलई थाना क्षेत्र के चकलाल शाही चौक एनएच 322 पर एक ढाबा के समीप ग्रामीणों ने एक ट्रक को शक के आधार पर पकड़ा जिस पर 30 गाय और 7 बछड़ा लदा हुआ था। बताया जाता है कि वह तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। किसी तरह ग्रामीण को भनक हुई ।मौके का फायदा उठाकर सभी पशु तस्कर और ट्रक खलासी गाड़ी छोड़कर भागने में कामयाब हो गए।