गोविंदगढ़ में निगम परिवार का दबंगों ने रोका रास्ता। प्रशासन नहीं कर रहा किसी तरह का सहयोग। रीवा जिले के गोविंदगढ़ से है। जहां नीरजा निगम पति राकेश निगम ने बताया कि भूमि आराजी नंबर 511/1 निजी भूमि पर दबंग यादव परिवार के लोगों ने कब्जा कर निर्माण कार्य कर लिया है। जबकि इस नंबर पर तहसीलदार गोविंदगढ़ के द्वारा 22 जनवरी 2025 को स्थगनादेश दिया गया। बावजूद इसके याद