रिसिया थाना क्षेत्र के बंगला चक के मजरा सुभाष नगर की रहने वाली चांदनी 42 वर्ष में बताया कि पड़ोसी पातीराम के बच्चों खेल-खेल में विवाद हो गया जब चांदनी बात करने गई तो पति राम के परिवार ने उसे मारपीट की हालांकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिसिया भर्ती कराया गया प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर किया वहीं थाने में तहरीर दी गई है केस दर्ज किया