एक प्रार्थी ने सिमगा थाना में शिकायत दर्ज कर बताया ओथा कि वह अपनी दोपहिया वाहन क्रमांक cg 04 DY 4879 को दामाखेड़ा के शासकीय प्राथमिक शाला के पास सड़क किनारे खड़ी किया था जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर फरार हो गए, सिमगा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और पता साजी में जुटी थी, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 2 युवकों को गिरफ्तार कर उक्त दोपहिया वाहन को जप्त किया है