जिले की आशा कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर अपनी उपेक्षा और समस्याओं को लेकर सरकार को चेतावनी दी है। रविवार दोपहर करीब ढाई बजे जिला मुख्यालय में आयोजित वार्ता के दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने मीडिया के माध्यम से अपनी पीड़ा साझा करते हुए कहा कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र अमल नहीं किया गया तो वे भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री का घेराव करने के लिए बाध्य होंगी।