स्कूल प्रबन्धक गजराज सिंह ने छात्र-छात्राओं के लिए तुगलकी फरमान जारी कर दिया। स्कूल टाइम में छात्रों को तिलक लगाकर और कलावा बांधकर स्कूल नहीं आने के फरमान से सब हैरान हिन्दू संगठनों की आपत्ति के बाद स्कूल प्रबन्धक ने मांगी अभिभावकों और हिन्दू संगठनों से माफी। बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहनकुटी स्थित राष्ट्रीय बाल निकेतन जू.हा. का मामला