बदायूं के थाना उझानी क्षेत्र के जिरौलिया कुर्मियान गांव के रहने वाले ब्रजेंद्र सिंह ने अपनी बेटी 28 वर्षीय रंजनी की शादी थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के नगला शर्की गांव में रक्षपाल के बेटे पंकज से 3 साल पहले की थी। मायका पक्ष का कहना है कि दहेज की डिमांड पूरी न होने ससुराल वालों ने सोमवार और मंगलवार की मध्यरात्रि 12:30 बजे के आसपास फांसी के फंदे पर लटका दिया।