कछौना क्षेत्र में वन विभाग ने अवैध पेड़ कटान के मामले में कार्रवाई की है। ग्राम बाबुरावल में दो शीशम के पेड़ों की अवैध कटाई की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग संडीला और थाना कछौना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। टीम को बाबूरावल में काटी गई शीशम नहीं मिली। जांच में पास के गांव समोधा में एक किसान के खेत से शीशम बरामद हुई।