खानपुर क्षेत्र के सारोला कलां कस्बे के राजकीय विद्यालय के जर्जर भवन के कक्षा कक्षों पर आज बुधवार को दोपहर 2:00 के लगभग बुलडोजर चला। स्कूल के तीन कमरे शिक्षा विभाग द्वारा जर्जर घोषित कर दिए गए थे। हादसे की आशंका को देखते हुए CBEO सियाराम नागर की मौजूदगी में तीनों जर्जर कमरों को जेसीबी मशीन द्वारा जमीदोंज कर दिया गया।इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।