सदर थाना ऊना के तहत भलोला स्थित गत्ता फैक्ट्री के अंदर घुसकर कुछ लोगों ने फैक्ट्री मालिक और उसके परिजनों पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना में फैक्ट्री मालिक, उनके पिता, माता व फैक्ट्री में काम करने वाली महिला को चोटें आई हैं। मंगलवार को एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।