किरतपुर नेरचौक पर बलोह टोल प्लाजा पर घर पर खड़ी गाड़ियों से टोल वसूले जाने का मामला सामने आई है। ताजा मामला बल्ह ग्राम पंचायत लुहाखर के प्रिसेंदर कुमार ने रविवार को बताया की उनकी गाड़ी कई दिनों से घर पर खड़ी है और 29 अगस्त को उनके फोन पर बलोह टोल प्लाजा पर गाड़ी का टोल कटने का मैसेज आया,जबकि गाड़ी घर पर खड़ी हुई थी dsp भारत भूषण ने रविवार शाम 4 बजे पुष्टि की।