धनघटा के पारा सिसवनियां क्षतिग्रस्त सड़क बनाने की मांग को लेकर सपा युवजन सभा जिला अध्यक्ष राहुल यादव बादल ने बीते दिनों कलेक्ट्रेट पर दिया था धरना। गुरुवार की सुबह 11:00 बजे एडीएम जयप्रकाश ने कलेक्ट्रेट पर बुलाकर सड़क बनाने हेतु संबंधित विभाग को टेंडर कर सड़क बनाने का निर्देश दिया। साथ ही आवागमन बाधित न हो सड़क पर तत्काल प्रभाव से रोड़ा राबिस गिराने को कहा।