अरियरी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शेखपुरा-शाहपुर मुख्य पथ स्थित जेखौर गांव के समीप 7 मार्च 2025 को कार और तेल टैंकर ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर में सहनौरा गांव निवासी वाहन मालिक संदीप कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। छोटे से इलेक्ट्रॉनिक दुकान चलाकर पाई-पाई जोड़कर जुलाई 2024 में टाटा पंच खरीदी थी, लेकिन हादसे ने उनकी जिंदगी को संकट में डाल दिया।