कछौना के बीबियापुर गांव निवासी राम बेटी ने बताया कि उनकी पैतृक जमीन पर गांव के कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है। पीड़िता ने बताया कि वह लंबे समय से इस जमीन की देखभाल कर रही थीं। कुछ समय पहले गांव के कुछ लोगों ने जमीन पर कब्जा कर लिया। इस मामले में पीड़िता ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और वर्तमान में यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है।