स्पीड कलर लैब तिराहे का नाम अब राणा सांगा चौराहा होगा। पार्षद शरद चौहान के प्रस्ताव को नगर निगम ने मंजूरी दी। सपा सांसद रामजीलाल सुमन की टिप्पणी के बाद यह मुद्दा सुर्खियों में आया। प्रस्ताव पर सहमति के बाद हिन्दूवादी संगठनों ने मिठाई बांटी और “राणा सांगा अमर रहें” के नारे लगाए।