देवीपुर अंचल अधिकारी खेपलाल राम ने बीते दिन देवीपुर थाना प्रभारी संदीप कृष्ण अवैध बालू खनन के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया था जिसमें फुलकारी के पास एक ट्रैक्टर को बालू सहित जप्त कर थाना ले आई थी उक्त ट्रैक्टर पर खनन अधिनियम के तहत देवीपुर थाना में ट्रैक्टर और ट्रैक्टर मलिक पर मामला दर्ज कराया है मामला दर्ज होने पर बालू माफिया में हड़कंप देखा जा रहा है इसकी जा